अतीश दीपकंर, भागलपुर. NTPC Labor Strike: नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में संविदा पर बहाल मजदूरों ने कल गुरुवार को अपनी पुरानी मांग, कटे हुए वेतन को लेकर एनटीपीसी, एमजीआर जंगल गोपाली के पास सुबह से लेकर शाम तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा। जाम होने की वजह से एमजीआर रेल ट्रेक पर कोयला लोडे होने वाली मालगाड़ी यूं ही खड़ी रही।

मांगे पूरी नहीं होने पर मजदूरों में आक्रोश

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि, उनके कटे हुए वेतन के देने की मांग को लेकर वह लोग अक्सर हड़ताल करते रहते हैं। इसके पूर्व भी कई बर यह संविदा मजदूरों ने हड़ताल किया, इन्हें एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा लिखित बकाया पैसा देने का आश्वासन भी मिला। लेकिन वह आश्वासन पुरा नहीं हुआ । इसे लेकर के इन मजदूरों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

मजदूरों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

मजदूरों ने कहा कि, अगर मांगे पुरी नहीं होती है, तो हमलोगों को आमरण अनशन करना होगा। इस संबंध में एनटीपीसी के पीआरओ रवी नारायण से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा, इसकी जानकारी नहीं है। मैं बताता हूं। हालांकि बाद में उनसे संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की नवरत्न कंपनी एनटीपीसी में संविदा में कार्यरत इन मजदूरों को कब तक पैसा मिलता है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में चीनी वायरस की जांच नहीं, पुणे जाएंगे सैंपल