Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। यह सेवा 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी और जयपुर से प्रयागराज तक चलेगी। इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
जानें बस रूट
बस जयपुर से प्रयागराज तक जाएगी और भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए यह यात्रा 750 किलोमीटर की होगी। बस यात्रा का समय विभिन्न होगा, और यात्रा दोनों दिशा में जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर के लिए संचालित की जाएगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे।

बस सेवा और किराया
ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस:
किराया: ₹965 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: सुबह 5:00 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: सुबह 9:00 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
नॉन एसी स्लीपर बस:
किराया: ₹1085 प्रति यात्री
यात्रा समय:
जयपुर से प्रयागराज: शाम 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज से जयपुर: शाम 6:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
टिकट बुकिंग
यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। यात्रा से संबंधित जानकारी और शिकायतों के लिए 9549456746, 0141-2373044, और टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर संपर्क किया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- RCB vs CSK IPL 2025: बेंगलुरु ने चेन्नई को दिया 214 रन का लक्ष्य, विराट-जैकब और रोमारियो ने जड़े अर्धशतक, पथिराना ने झटके 3 विकेट
- ऐसे भी लोग होते हैं! मां के ‘लाल’ ने अपने ही घर में की चोरी, जेवरात और कैश लेकर हुआ नौ दो ग्याहर…
- करोड़ों की लागत से बन रहा गौरव पथ, ठेकेदार के सुस्त रवैये से राहगीर परेशान, हादसे रोकने नगर के युवाओं ने लगाया संकेतक बोर्ड
- ब्लेड से हाथ काटा, फिर गले पर किया वार: जीजा की हत्या करने वाली साली को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, पैसे हड़पने के लिए तड़पा-तड़पा कर उतारा था मौत के घाट
- कलेक्टर साहब… समय का तो ध्यान दीजिए! समाधान दिवस पर सवा 3 घंटे देरी से पहुंचे DM, फिर भड़की जनता ने…