चंकी बाजेपयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा और पूर्व विधायक के ठिकानों पर ED ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर करोड़ों रुपए जब्त किए हैं। वहीं अब इंदौर में भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तरुण और वरुण श्रीवास्तव के खिलाफ लसूड़िया थाने में FIR दर्ज करवाई है। दोनों कांग्रेस नेता के करीबी बताए जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मेल कर मामला दर्ज कराया है।
1 करोड़ कैश और चांदी की सिल्लियां हुई थी बरामद
दरअसल, दिसंबर 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंदौर सहित अन्य राज्यों के शहरों में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों और कारोबारी के ठिकानों में छापामार कार्रवाई की थी। संजय अग्रवाल, कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री सहित अन्य लोगों के यहां रेड हुई थी। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग सहित अवैध रूप से दस्तावेजों का उपयोग कर धन अर्जित करने के मामले में भारी मात्रा में सोने चांदी की सिल्लियां और कैश भी बरामद हुए थे। सूत्रों के अनुसार एक करोड रुपए कैश, चांदी की सिल्लियां और पिस्टल भी बरामद की गई थी।
कई धाराओं में मामला दर्ज
इंदौर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि “मामला मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा है। तरुण श्रीवास्तव और अरुण श्रीवास्तव बहुत बड़े सट्टेबाज हैं। पुख्ता सबूत मिलने के बाद ED ने कई पुख्ता जानकारी के बाद छापा मारा था जिसके बाद कैश और अन्य चीजें मिली थी। उसके आधार पर कल रात धारा 409 और 420 के तहत FIR दर्ज करने का मेल किया था जिसके बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है। इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं। जो हमारा दायरा है उसके अनुरूप कार्रवाई करेंगे। इसमें और कौन शामिल है, इसकी जांच भी की जाएगी।”
संजय अग्रवाल के लॉकर से सोने की सिल्लियां और आभूषण हुए थे बरामद
बता दें कि सट्टेबाजी के मामले में संजय अग्रवाल के लॉकर की तलाशी में सोने की सिल्लियां मिली थी। साथ ही विदेशी चिह्नों वाले 3.50 किलोग्राम सोने के सिल्लियां, 750 ग्राम आभूषण भी बरामद किए गए थे, जिनकी कीमत 3.36 करोड़ रुपये आंकी गई। बता दें कि ईडी ने अवैध क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के मामले में आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर पर 7 जनवरी को सर्चिंग की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक