BPSC Movement: बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. पटना हाईकोर्ट ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी द्वारा दायर याचिका को मंजूर कर लिया है. इस याचिका में पार्टी ने 70वीं BPSC PT दोबारा कराने की मांग गई है, इस याचिका पर हाई कोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को सुनवाई होगी. इसे हम बीपीएससी आंदोलन की पहली जीत के तौर पर देख सकते हैं.
जन सुराज ने कल दायर की थी याचिका
अधिवक्ता प्रणव कुमार के अनुसार जन सुराज की ओर से पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद-226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दोबारा पेपर कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए. बता दें कि जनसुराज ने कल गुरुवार (9 जनवरी) को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
आमरण अनशन पर हैं प्रशांत किशोर
गौरतलब है कि पिछले 2 जनवरी से प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर हैं. इस दौरान पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. फिलहाल तबीयत खराब होने की वजह से अभी वे अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में लिए गए बड़े फैसले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें