चम्पावत। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। दोनों ही पक्ष के नेता जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले के टनकपुर पहुंचे। जहां, उन्होंने नगरपालिका टनकपुर से चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में आयोजित “प्रबुद्धजन सम्मेलन” को संबोधित किया।
‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाएं
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टनकपुर की देवतुल्य जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और यहां ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बनाएगी। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जनहित के ढेर सारे काम किए है। जिसका फायदा उत्तराखंड के लोगों को मिला है। प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को हमारी सरकार ने सहजने का काम किया। उत्तराखंड में अनेको पर्यटन स्थल है। जिसका हमने प्रचार प्रसार भी किया है। जिसके फलस्वरुप देश के दूर दराज से लगातार पर्यटक आ रहे है।
शारदा कॉरिडोर के क्रियान्वयन का कार्य प्रारंभ
सीएम ने आगे कहा कि हमने शारदा कॉरिडोर के क्रियान्वयन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित होगी और जनपद चम्पावत में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। चारधाम यात्रा काफी ज्यादा सफल रही। शीतकालीन यात्रा में भी श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करे और भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें