धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में उमरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की कीमत की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से उमरी आ रहा था तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
दरअसल, यह मामला भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र का है। उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक युवक बाइक पर सवार होकर 10 लाख रुपए की स्मैक लेकर आ रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाण्डरी बाबा के पास चेकिंग पॉइंट लगवाया।
दरअसल मामला भिंड जिले की उमरी थाना का है। उमरी थाना प्रभारी से प्रताप सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक युवक बाइक पर सवार होकर आ रहा है जिसके पास 10 लख रुपए की स्मैक लेकर प्लैटिना मोटरसाइकिल से जा रहा है। तभी तत्काल थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत ने पाण्डरी बाबा पर चेकिंग पॉइंट लगवाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक प्लैटिना बाइक सवार 26 वर्षीय सत्यम को रोका। सत्यम, मोहनपुर लहार का निवासी है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास सफेद कपड़े में लपेटी हुई 103 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश से लेकर मिहोना जा रहा था। उमरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया और उससे गहन पूछताछ की। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक