प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गौ हत्या बंदी सरकार से होने बाली नहीं है. इस समय की जो सरकार है पुराने राजवाड़े जैसी नहीं है कि गुरु ने आज्ञा की और राजा ने मान ली. अब तो जनता से चुने हुए लोग सत्ता और सरकार में आते हैं. पिछले 78 सालों से गौ हत्या हो रही है. जिनको हमने वोट दिया उन्होंने गौ हत्या बंद नहीं कराई. इसलिए गौ मतदाता के रूप में गौ प्रतिष्ठा आंदोलन चला रहे हैं. लाखों लोगों ने गौ मतदाता के रूप में संकल्प कर लिया है कि हम उसी पार्टी को वोट देंगे जो गौ माता के प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा कर सके.
शंकराचार्य जी ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात ही कि जिस देश में हम बहुसंख्य होकर रह रहे हैं उसी देश में लंबे समय से हम मांग करते चले आ रहे हैं कि गौ हत्या बंद हो, लेकिन गौ हत्या बंद नहीं हो रही है उल्टा इसे बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में भारत के सनातनधर्मियों ने विचार किया है कि हमें किसी भी दशा में गौ हत्या बंद करानी है. उन्होंने आगे कहा कि अब हम गौ हत्यारों को अगर चुनकर के सत्ता में ला देंगे तो स्वाभाविक है वो तो गौ हत्या करेंगे और कर रहे हैं.
महराज जी ने कहा कि लाखों गौ मतदाताओं ने ये संकल्प कर लिया है कि अब हम उसी पार्टी को वोट देंगे जो गौ माता के प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा का स्पष्ट वचन हमको देगी.
शंकराचार्य जी ने आगे कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ हुआ है, जिसमें अधिसंख्य लोग उपस्थित होने वाले हैं, तो हम लोगों ने सोचा कि गौ माता के प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए आध्यात्मिक उपाय भी करने चाहिए. उसी क्रम में पूरे माघ मास के दौरान वहां पर गौ प्रतिष्ठा यज्ञ होगा. जिसमें पंचायतन देवताओं की आराधना आहुतियों के माध्यम से की जाएगी. लगभग सवा दो करोड़ आहुतियां इस यज्ञ में संपन्न होनी है.
उन्होंने कहा कि आप एक आहुति भी इस यज्ञ में डालना चाहते हैं तो आइए. जिससे कि ये दिखे कि देश के सनातनधर्मी गौ माता की रक्षा के लिए खड़े हैं. यज्ञ में आहुति के माध्यम से आज की सरकार को बता दीजिए कि आप गौ माता के प्राण और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए खड़े हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक