Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है, और अब कांग्रेस पूर्वांचल कार्ड लेकर आ रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि दिल्ली में कुंभ की तरह छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा और छठ के लिए एक अलग जिला नामित किया जाएगा. दिवंगत लोकगायिका शारदा सिन्हा भी इसमें शामिल होंगी.
Delhi Election 2025: CM आतिशी का दावा; बीजेपी रमेश बिधूड़ी को CM का फेस बनाएगी
पूर्वांचलियों के मुद्दे पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने BJP और AAP को घेरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों का अपमान किया और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या से तुलना की. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोई पूर्वांचली मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है.
सभी दलों का पूर्वांचली वोट बैंक पर फोकस
आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली मतदाताओं को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशियों से तुलना की है और बीजेपी उनका नाम बीजेपी वोटर्स लिस्ट से हटाना चाहती है.
आज दिल्ली पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ, PM मोदी को महाकुंभ आने का देंगे न्योता
BJP का ‘पूर्वांचल सम्मान’ मार्च
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर भारी विरोध प्रकट किया और पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान, बीजेपी ने मनोज तिवारी की अगुवाई में दिल्ली में पूर्वांचल सम्मान मार्च का आयोजन किया.
गौरतलब है कि अब बीजेपी अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ आक्रामक हो गई है और दिल्ली में ‘पूर्वांचल मार्च’ निकालने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटर्स ला रहे हैं, जिसके जवाब में बीजेपी ने आप पर यूपी और बिहार के लोगों को ‘फर्जी’ बताया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक