Delhi Election: दिल्ली चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां राजधानी दिल्ली की सत्ता में आने अपना दमखम लगाते नजर आ रही हैं. चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी भी लगातार दिल्ली चुनाव को लेकर बैठके कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) के आवास पर दिल्ली बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हुई. बैठक में BJP ने अपने बचे हुए 41 विधानसभा सीटाें के लिए उम्मीदवारों (Candidates) के नाम पर चर्चा की. भाजपा जल्द अपनी दूसरी लिस्ट (second list) जारी कर सकती है. पार्टी ने 41 प्रत्याशियों का नाम शार्टलिस्ट कर लिया है. केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक के बाद BJP लिस्ट जारी कर सकती है.

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस का ‘पूर्वांचल’ कार्ड, कुंभ की तर्ज पर दिल्ली में छठ, शारदा सिन्हा के नाम पर जिला बनाने का वादा

मिली जानकारी के अनुसार सभी सीटों पर सर्वे रिपोर्ट और स्थानीय सांसदों की राय ली गई है. हर सीट पर सामने आए नामों के पैनल में से 1-1 नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है, इन नामों कुछ देर में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में रखा जाएगा. 41 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर चुनाव समिति लगाएगी, जिसके बाद देर रात तक या फिर कल बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.

दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई: रांची से अलकायदा के फरार आतंकी को किया गिरफ्तार

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे. बैठक होने के पश्चात बीजेपी कभी भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है.

Delhi Election 2025: CM आतिशी का दावा; बीजेपी रमेश बिधूड़ी को CM का फेस बनाएगी

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 4 जनवरी को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने अपने चार सीटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m