रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौक पर युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे करके परिजनों को समझाया और मामला शांत कराया।
READ MORE : टनकपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन : CM धामी बोले- भाजपा के पक्ष में करें मतदान, ट्रिपल इंजन की बनाए सरकार
शव रखकर किया सड़क जाम
यह पूरा मामला रुड़की के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, खड़ंजाकुतुबपुर निवासी 24 वर्षीय सुमित अपने बाइक से सुबह-सुबह किसी काम से लक्सर जा रहा था। इसी दौरान लक्सर-रायसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुमित बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़ते-भागते मौके पर पहुंचे और शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ लक्सर-रायसी मार्ग पहुंची। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। परिजन लगातार ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। इस दौरान पुलिसकर्मी और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने जाम खोला और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक