टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड. धमतरी जिले के विकासखंड मगरलोड की ग्राम भोथीडीह निवासी किसान राकेश सिन्हा की लिखित शिकायत पर मगरलोड पुलिस ने अवैध रूप से 19 नग मवेशियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता किसान के मुताबिक तीन लोग मवेशियों को मारते पीटते ग्राम भोथीडीह तरफ से ले जा रहा थे. उनसे किसानों द्वारा पूछने पर गोलमोल जवाब देने पर मगरलोड पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर उनसे मवेशियों को दस्तावेज मंगवाए लेकिन वो नहीं दे सके. जिसके बाद पुलिस डम्मन साहू, चमरू राम, मनोज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मवेशियों को सुरक्षित पांडुका सिरकट्टी गौशाला में रखा गया है.

मगरलोड इलाके में कई दिनों से गोवंश मवेशियों की अवैध तस्करी किया जा रहा है, लेकिन मगरलोड क्षेत्र में गोवंश को पकड़ने के बाद रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं होने के कारण कई समाज सेवी इस पर ध्यान नहीं देते हैं. जिसके कारण मवेशियों को कोचियों के सुपुर्द कर दी जाती है. सरकार अगर मवेशियों की सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करती है तो इलाके में हो रहे गौवंश की अवैध तस्करी को रोकी जा सकती है.