सुधीर दंडोतिया, भोपाल। सागर में पूर्व विधायक हरवंश राठौर के घर से मिले 3 मगरमच्छ को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। पीसीसीएफ (PCCF) असीम श्रीवास्तव ने इस मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आईटी की रेड के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ अपने कब्जे में ले लिए हैं। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। अगर मगरमच्छ स्वस्थ होंगे तो उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा, वरना कुछ देर उन्हें देख-रेख में रखा जाएगा।”
5 जनवरी को दी थी दबिश
बता दें कि बीते शनिवार 5 जनवरी को सागर में अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, उद्योगपति राजेश केशरवानी और भाजपा के पूर्व पार्षद के घर दबिश दी थी।
पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिली थी ये चीजें
आईटी की जांच के दौरान पूर्व MLA के घर से कथित तौर पर 14 किलो सोना (Gold) मिला था। छापेमार कार्रवाई के दौरान 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी बरामद की गई थी। इतना ही नहीं, घर के अंदर तालाब से 3 मगरमच्छ भी मिले थे। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक हरवंश राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की करीब 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी, कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक