प्रभाकर सोमवंशी, कटनी। मध्य प्रदेश में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र कांटी पुरैनी जंगल में अचानक एक तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर वन अमला पहुंचा और तेंदुए के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क के रेस्क्यू टीम सूचना दी।

करंट लगने से महिला की मौत, मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान हुआ हादसा, मौके पर तोड़ा दम 

बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम ने किया रेस्क्यू
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, सूचना मिलते ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम के साथ डॉक्टर भी मौके पर मौजूद हैं। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक साल के तेंदुआ का रेस्क्यू कर पकड़ा गया। तेंदुए के आंख के पास चोट के निशान हैं। साथ ही वो कमजोर स्थिति में है जिसका मौके पर ही इलाज किया जा रहा है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डॉक्टर राजेश तोमर ने बताया कि तेंदुए की उम्र लगभग 7 से 8 माह के बीच की है। जब तेंदुए का रेस्क्यू किया गया तो उसकी हालत नजुग थी। जिसे साधारण जाल से पकड़ कर पिंजरे में रखा गया है। जिसका इलाज मौके पर ही किया जा रहा है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि, रेस्क्यू किए गए तेंदुए को मुकुंदपुर ले जाया जाएगा। जहां इस तेंदुए का सही तरह से इलाज किया जाएगा।

टीआई, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक लाइन अटैचः इस मामले में एसपी ने की कार्रवाई

वहीं वन विभाग अधिकारी विवेक जैन ने बताया कि कल शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि रहवासी इलाके में पकड़े गए तेंदुए का मूमेंट है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर वह कल रात से ही तेंदुए पर नज़र बनाए हुए थे और दोपहर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंच तेंदुए का रेस्क्यू किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m