Electricity Bill: बिजली विभाग (Electricity Department) की बड़ी लापरवाही एक कारोबारी (businessman) को भारी पड़ सकता था. विभाग की भूल की वजह से दो अरब से ज्यादा का बिजली बिल पहुंच गया. जब कारोबारी ने बिल देखा तो उसके होश उड़ गए. बिल का भुगतान नहीं करने पर कारोबारी को 30 कराेड़ रुपये का जुर्माना भी लगना था.
ये चौंकाने वाला मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर (hamirpur) जिले का है. यहां बिजली विभाग का नया कारनामा सामने आया है. जिले के बेहेरविन जट्टां गांव में ईंट का कारोबार करने वाले ललित धीमान को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और 405 रुपये का बिजली का बिल थमाया गया. इसे देखकर कारोबारी को जोर का झटका लगा. ललित बिल अगर देरी से भरते तो उन्हें 30 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगना था. यह एक बहुत बड़ी रकम थी. बिल देखकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.
आनन-फानन में ईंट कारोबारी ललित धीमान ने इस बिल की बिजली बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिल में गलती हो गई थी. टेक्निकल खराबी की वजह से यह मामला सामने आया है. तीन घंटे बाद बिजली का नया बिल आया, बिजली बोर्ड के एसडीओ अनुराग चंदेल ने इसकी पुष्टि की और बताया की गलती सुधार ली गई है. ललित धीमान को अब 4,047 रुपये का बिल देना होगा.
बिजली बोर्ड ने सुधारी गलती
गलती से जनरेट बिल को लेकर विभाग ने अपनी गलती सुधार कर लिया है, बिजली बोर्ड ने दोबारा कारोबारी काे बिल जनरेट कर नया बिल उपलब्ध कराया. विभाग ने माना कि तकनीकी कारणों से बिल में त्रुटि हो गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक