अमित पांडेय, डोंगरगढ़। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. डोंगरगढ़ नगर पालिका में ठेकेदारों की मनमानी और भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है. नगर पालिका प्रशासन ने संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर काम रोकने का आदेश दिया है.

पूरा मामला डोंगरगढ़ का है, जहां नगर पालिका क्षेत्र में चेकर टाइल्स लगाने का काम चल रहा था. ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कर बड़ी मात्रा में सरकारी धन के दुरुपयोग की तैयारी की जा रही थी. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद नगरपालिका सीएमओ ने ठेकेदारों को नोटिस जारी किया. नोटिस में स्पष्ट लिखा गया कि निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्ताहीन पाया गया. इसके चलते विस्तृत जांच पूरी होने तक सभी निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया गया.

पालिका प्रशासन के आदेश की अवहेलना

पालिका प्रशासन ने यह आदेश 8 जनवरी को जारी किया था. आदेश के बाद ज्यादातर ठेकेदारों ने अपने काम को बंद कर दिया, लेकिन स्थानीय गुरुद्वारा के पास चल रहे चेकर टाइल्स का काम जारी रहा. ठेकेदार ने प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य चालू रखा.

सूत्रों के अनुसार, इस कार्य का ठेका भाजपा के एक बड़े नेता के परिवार को दिया गया है. उन्होंने यह ठेका पेटी कांट्रेक्ट पर किसी अन्य ठेकेदार को सौंप दिया है. सत्ता से जुड़े होने के कारण इस ठेकेदार ने पालिका के आदेशों को अनदेखा करते हुए काम जारी रखा. पालिका प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आदेश की अवहेलना करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह है कि जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई कब तक होती है.

पालिका प्रशासन की कार्यवाही के बाद भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की पहल जरूर हुई है, लेकिन आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाना जरूरी है. इससे भ्रष्टाचारियों को स्पष्ट संदेश जाएगा.