बरेली. महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पलटी मार दी. अखाड़ा परिषद को तंगदिल बोलने वाले मौलाना ने अपने बयान से यूटर्न ले लिया. मौलाना ने कहा कि मुसलमान महाकुंभ में साधु–संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करें. इतना ही नहीं उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं.
मौलाना ने कहा कि महाकुंभ अमन और शांति के साथ संपन्न हो. वहीं उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर सीएम योगी का रुख बिल्कुल सही है. वक्फ की संपत्तियों को कौड़ियों के भाव खरीदा–बेचा गया है.
इसे भी पढ़ें : वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ… दावा करने वाले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी और अन्य के खिलाफ दर्ज होगी FIR! हाईकोर्ट के वकीलों ने…
बता दें कि बीते दिन मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने दावा किया था कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर होने जा रहा है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने ये भी कहा था कि प्रयागराज के ही रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां हो रही हैं, वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, जो करीब 54-55 बीघा है.
मुसलमानों की तरह बड़ा दिल रखना होगा- मौलाना
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा था कि कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक