राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शव मिलने के 10 घंटों भीतर लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी। जिससे तंग आकर अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। 9 महीने बाद जब बिजली गुल हुई तो पूरा राज खुला।
डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर: एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर, 18 लोग थे सवार
बिजली गुल हुई तो खुला राज
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि “यह मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का है और वह इंदौर में रहते हैं। उन्होंने इससे पहले यह मकान उज्जैन निवासी संजय पाटीदार को दिया था। इसके बाद बलवीर सिंह अपने परिवार के साथ पिछले चार महीने से इस मकान में रह रहे थे। मकान के दो कमरों में संजय पाटीदार का सामान और फ्रिज रखा था जो चालू हालत में था। एक दिन बिजली बंद होने से बाहर दुर्गंध आने लगी तो बलवीर ने अंदर जाकर देखा। फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश मिली।”
आरोपी ने मकान खाली करने के बाद दो कमरे नहीं किए खाली
बलवीर ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसपी पुनीत गेहलोद सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर सबूत इकठ्ठा किए। मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ की जिसमें पता चला कि बलवीर सिंह से पहले यहां महिला-पुरुष रहते थे। उस परिवार ने मकान छोड़ने के बाद भी दो कमरे खाली नहीं किए थे। इन दो कमरों में से एक कमरे में फ्रिज रखा था, जिसमें महिला का शव मिला।
दोस्त की मदद से गला घोंटा, फ्रिज में डाला और कपड़ा बांधकर हुआ फरार
पड़ोसियों से पूछताछ के बाद फौरन संजय पाटीदार को हिरासत में लेने के लिए पुलिस रवाना हुई। दोपहर में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह प्रतिभा ऊर्फ पिंकी प्रजापति के साथ पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था। तीन साल उसे उज्जैन में रखा। इसके बाद देवास आ गया था। साल 2024 की शुरुआत से वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी। जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त विनोद दवे के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फ्रिज में रखा और ऊपर से कपड़ा बांध दिया।
मायके जाने की बात कहकर बहाना बना देता था आरोपी
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 2024 से उन्हें किसी से नहीं देखा था। वे जब भी संजय से प्रतिभा के बारे में पूछते, आरोपी मायके जाने की बात कहकर बहाना बना देता।
आरोपी का साथी राजस्थान की जेल में है बंद
एसपी ने बताया कि विनोद दवे राजस्थान के टोंक जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक अपराध में जेल में बंद है। वहां की पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
राजधानी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने कॉलेज बस को मारी टक्कर, 6 बच्चों की हालत गंभीर
यह है पूरा मामला
देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में आज एक महिला का शव फ्रिज में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसी ने दुर्गंध आने पर पास के कमरे के फ्रिज को खोला। अंदर महिला की लाश देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक