हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के पुत्र को नग्न करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पार्षद जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि बात हाई कमान तक पहुंच गई। सीएम डॉ. मोहन ने आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। वहीं, अब इस पूरे मामले में यादव समाज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जीतू यादव को लेकर साफ किया है कि यादव समाज का इसमें नाम बदनाम हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई की जाए। 

पार्षद जीतू जाटव पर यादव समाज ने गंभीर आरोप लगाए

इंदौर के वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद जीतू जाटव पर यादव समाज ने गंभीर आरोप लगाए हैं। समाज का कहना है कि जीतू जाटव अनुसूचित जाति वर्ग के चर्मकार समाज से हैं, लेकिन वे अनाधिकृत रूप से यादव सरनेम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यादव समाज ने इसे उनकी गौरवशाली परंपरा और पहचान के खिलाफ बताया है।

मूल सरनेम के बजाय यादव सरनेम का उपयोग कर रहे: यादव समाज

यादव समाज के अनुसार, जीतू जाटव ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़कर पार्षद का पद हासिल किया। बावजूद इसके वे अपने मूल सरनेम के बजाय यादव सरनेम का उपयोग कर रहे हैं। समाज का कहना है कि यह सरनेम भगवान श्रीकृष्ण के वंशजों की पहचान है और इसे किसी अन्य समाज का उपयोग करना पूरी तरह से अनुचित और अनैतिक है।

मुख्यमंत्री से तुरंत कार्रवाई की मांग की

यादव समाज ने मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों से यादव समाज की गरिमा को ठेस पहुंचती है। साथ ही, समाज ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा यादव सरनेम के दुरुपयोग पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यादव समाज में आक्रोश

यादव समाज का यह भी कहना है कि पार्षद जैसे सम्मानित पद पर आसीन व्यक्ति को अपने मूल सरनेम का उपयोग करना चाहिए और अपने समाज का सम्मान बढ़ाना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर यादव समाज में आक्रोश है और उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m