रायपुर. भाजपा नेताओं का भजन गाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भक्ति गाना मोर गांव के शीतला दाई… गाते नजर आ रहे. इस दौरान हारमोनियम पर मंत्री टंकराम वर्मा, मंजीरा पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा साथ दे रहे हैं. विधायक गुरु खुशवंत सिंह और इंद्र कुमार साहू भी गाना गाने में साथ दे रहे.