Bihar Weather: राजधानी पटना समेत बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव हो रहा है. इस हफ्ते के शुरुआती दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. लगातार 2 से 3 दिनों तक लोगों को धूप नसीब नहीं हुई. गुरुवार को धूप शरमाती हुई निकली, लेकिन कुछ ही घंटे के बाद कोहरे में समा गईं. पछुआ हवा का बहाव भी जारी रहा. इसके बाद शुक्रवार को दिनभर धूप खिली रही.

छाया हुआ है घना कोहरा 

इस वजह से दिन के तापमान में 07°C तक की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि रात का तापमान अब भी 5°C के करीब स्थिर है. अब तापमान में वृद्धि और बारिश होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आज 12 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. अब हवा का रुख बदलने वाला है. इस वजह से अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.

बदल रहा मौसम का रुख 

वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में दक्षिण पूर्व ईरान और उसके आस पास के क्षेत्रों में समुंद्र तल से औसत 3.1 से 9.4 किमी के बीच स्थित है. इसके प्रभाव से 12 जनवरी को दक्षिण पश्चिम के 6 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में वृद्धि होने का भी पूर्वानुमान है. मकर संक्रांति तक ठंडी से राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर शुरू, पहले इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता