शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हो रही बैठक में हिंदुत्व का मुद्दा उठा है, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी बीजेपी के हिंदू के एजेंडे में फंस जाती है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुत्व के कार्यक्रम से क्यों दूरी बनाते हैं। मसूद ने नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि होली, दीपावली, झांकी नवरात्रि के कार्यक्रमों को कांग्रेस नेताओं को लीड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के नेता धार्मिक कार्यक्रमों को लीड करते थे।
READ MORE: डीआईजी के स्कूली बच्चों को सीख पर दिग्विजय का सवाल: सोशल मीडिया X पर लिखा- क्या यह शिक्षा भी पुलिस अफसरों को देने के आदेश हुए हैं
कांग्रेस विधायक ने इस दौरान कहा कि जब बीजेपी के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है। देश में हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है। बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है और हम उसके प्लेटफॉर्म पर खेलने लगते हैं, तो आप खेलिए, लेकिन आप हमेशा हारेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक