अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल-इटारसी रेल सेक्शन में काला आखर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टल गया। देर रात करीब 2:00 बजे ट्रेन के इंजन को बिजली सप्लाई करने वाली ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) केबल टूट गई। इस घटना से दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।
दर्दनाक हादसाः दो मासूम बच्चियों की पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत, खेलते खेलते डूब गई दोनों
ओएचई केबल टूटने की सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी और डोढरामोहर से रेलवे की टीआरडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं सुधार कार्य शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे तक जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन कालाआखर में खड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर अमरावती सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन के पिंडों की में तकनीकी खराबी के चलते डाउन ट्रेक का ओएचई केबल करीब डेढ़ किलोमीटर तक का टूट गया।
विधायक की प्रताड़ना से तंग किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्युः पुश्तैनी जमीन पर कब्जा का विवाद मामला
जिसके चलते घोड़ाडोंगरी, बैतूल एवं नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं टीआरडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ने अस्थाई रूप से सुधारकार्य कर डाउन ट्रैक पर धीमी गति से ट्रेनों को नागपुर की और निकाला जा रहा है। हादसे के चलते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस 8 घंटे, राप्तीसागर एक्सप्रेस 8 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक