महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत की प्रशंसा करने पर प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने पवार की घोषणा को RSS की सफलता बताया. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (MVA) द्वारा फैलाए गए झूठे प्रचार का मुकाबला किया है.

Delhi Election 2025: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ‘फर्जी वोट’ पर घिरे, बीजेपी ने पटना में दर्ज कराई शिकायत

फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र चुनावों में हमने RSS से यह अनुरोध किया था कि राष्ट्रीय ताकतों को अराजक ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.” हम झूठे प्रचार को दूर करने में सफल रहे क्योंकि RSS के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अराजकता के खिलाफ अपनी-अपनी भूमिका निभाई. लोकसभा चुनावों से विधानसभा चुनावों के परिणाम अलग रहे.

फडणवीस ने कहा, “लोकसभा चुनावों में हम सभी बहुत आत्मविश्वासी हो गए थे.” उन्होंने यह भी कहा कि महा विकास आघाड़ी ने लोकसभा चुनावों में झूठा प्रचार फैलाया था, जिससे वे सत्ता में आ सकते थे. हम जीत रहे थे, हमने सोचा था कि वोट जिहाद और विपक्ष द्वारा संविधान बदलने की बातों का कोई असर नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ.

Delhi Election 2025: दिल्ली से नुपूर शर्मा की चुनाव लड़ने की चर्चा, क्या टिकट देगी बीजेपी?

फडणवीस ने भी शरद पवार की समझदारी को सराहा और कहा कि पवार को यह महसूस हुआ होगा कि RSS ने विपक्ष का प्रचार कैसे एक क्षण में समाप्त कर दिया. फडणवीस ने यह भी सुझाव दिया कि शरद पवार का RSS की प्रशंसा करना एक रणनीतिक उपाय हो सकता है, जिससे वे RSS का प्रभाव मानते हैं.

उन्होंने कहा “शरद पवार साहब बहुत समझदार हैं. उन्होंने जरूर यह अध्ययन किया होगा कि कैसे हम जो बड़ा माहौल बना रहे थे, वह एक मिनट में खत्म हो गया. तो उन्हें एहसास हुआ होगा कि ये लोग सिर्फ राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रकरण (राष्ट्रहित में कार्य) कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह कहा होगा,”

Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली की वोटर लिस्ट में धांधलियों के पेश किए सबूत, कहा- ‘BJP के मंत्री EC की आंखों में धूल झोंक रहे’

राजनीति में कुछ भी हो सकता है: फडणवीस

फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति पर व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए राजनीति में अनपेक्षित घटनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने महाराष्ट्र में हुए अचानक गठबंधन और विधायकों के खेमा बदलने का उदाहरण दिया और चेतावनी दी कि राजनीति में हर समय कुछ भी हो सकता है. “राजनीति में कभी कुछ भी हो सकता है. कभी यह मत सोचिए कि कुछ नहीं होगा. उद्धव ठाकरे वहां जाते हैं, अजित पवार यहां आते हैं. राजनीति में कुछ भी हो सकता है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा होना चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने कहा “राजनीति में कभी-कभी हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों की तारीफ भी करनी पड़ती है, इसलिए पवार साहब ने ऐसा किया होगा. 2019 से लेकर 2024 तक के राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद मैंने एक चीज सीखी है. कभी भी कुछ भी हो सकता है,”

आपको बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी की बैठक में आरएसएस की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरएसएस ने भाजपा की विधानसभा चुनाव जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.