Bihar News: बिहार में खेल को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है. सरकार इस दिशा में कई अहम काम कर रही है. खेल-कूद में दिलचस्पी रखने वाले प्रतिभाओं की खोज अब नीतीश कुमार की सरकार कर रही है. इसके लिए मशाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें 14 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के करीब 60 लाख बालक-बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से होने वाली थी. हालांकि ठंड को लेकर इसे अभी टाला गया है. रजिस्ट्रेशन अभी जारी है. इन 60 लाख बच्चों के बीच से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 

सरकार उठाएगी ट्रेनिंग का खर्च

इन प्रतियोगिता से जो प्रतिभावान बच्चे चयनित किए जाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिया जाएगा और इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. दरअसल, सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के बच्चों बड़े स्तर पर खेल के लिए तैयार किया जाए. वहीं, जब बिहार के बच्चे हाई लेवल की ट्रेनिंग लेंगे, तो वो भी ओलंपिक में भाग ले सकें. बिहार का परचम पूरा विश्व में लहरेगा और देश का नाम रौशन करने में बिहार के बच्चों की भी भागिदारी होगी. 

स्कूलों में हो रहे आयोजन

मशाल प्रतियोगिता के लिए स्कूलों में आयोजन शुरू हो गए हैं. स्कूलों में सप्ताह भर तक ये कार्यक्रम चलेंगे. जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. हालांकि ठंड की वजह से इसपर फिलहाल ब्रेक लगा है. यहां सेलेक्ट होने के बाद ये खिलाड़ी बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल- 2024 के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो, दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, वॉलीबाल आदि खेलों का आयोजन खेल सप्ताह में होगा. बिहार के हर स्तर के सरकारी स्कूलों से बच्चे चयनित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कई लड़कों से था प्रेम-प्रसंग, विरोध किया तो बेटी ने विधवा मां को कुल्हाड़ी से काटा