BMC Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से MVA में फूट की खबरे सामने आने लगे थे. आने वाले समय में महाराष्ट्र में BMC चुनाव होना है. ऐसे में महाविकास अघाड़ी के प्रमुख दल में से एक शिवसेना (UBT) ने अब निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है. उद्धव गुट के नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा उनकी पार्टी महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्थानीय निकाय चुनाव अकेली लड़ेगी.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिये हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. राउत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘इंडिया ब्लॉक’ और ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हैं.
संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में, व्यक्तिगत पार्टियों के कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलता है, जो पार्टी के संगठनात्मक विकास में बाधा डालता है. उन्होंने कहा हम अपनी पूरी ताकत के दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य स्थानीय निकाय, जिला परिषद और पंचायतों का चुनाव लड़ेंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि स्थानीय चुनावाें में हम अपने कार्यकर्ताओं को मौका देंगे.
Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए
बीतें दिनों सांसद संजय राउत ने इंडिया ब्लॉक को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं उमर अब्दुल्ला से सहमत हूं. यदि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगियों को लग रहा है कि अब इसका कोई वजूद नहीं है तो इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार माना जाए.’ दरअसल उमर ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन की कोई मीटिंग नहीं हुई. यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए. इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक