कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। स्टेट साइबर के द्वारा पहले से गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों के 6 अन्य साथी भी अरेस्ट हुए है। साइबर ठगों का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है।

टेरर फंडिंग और अरब देशों में साइबर ठगी का पैसा भेजने के एंगल पर भी जांच की जाएगी। साइबर अपराध से जुड़े अंतर राज्य गिरोह के 6 अन्य सदस्य भी गिरफ्तार हुए है। राज्य साइबर पुलिस जबलपुर की टीम ने हैदराबाद और हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 लैपटॉप, 40 मोबाइल फोन, 79 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक, 5 QR कोड और दो चेक बुक जब्त हुए है। करोड़ों के ऑनलाइन फ्रॉड के इस मामले में अब तक कुल 18 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आरोपी फर्जी गेमिंग एप, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने और सोशल मीडिया साइट्स के जरिए ठगी करने का खेल खेलते थे।आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, 

नीलेश अहिरवार, इंस्पेक्टर, स्टेट साइबर पुलिस, जबलपुर

श्रीराम मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माः बोले- आज का दिन हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक, कांग्रेस विधायक के बयान और जिला अध्यक्षों की सूची में देरी पर कही यह बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m