लक्षिका साहू, रायपुर. हम सभी अपने जीवन में कई मुसीबतों और परेशानियों का सामना करते हैं. बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक, सभी इन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं. वहीं कई दफा हम ज्योतिष उपायों और वास्तु शास्त्र की मदद भी लेते हैं. लेकिन कई लोग इसे अंध विश्वास की नजर से देखते हैं, तो कई बार लोग इनके चमत्कारी परिणाम भी बताते हैं. आज ऐसे ही वास्तु शास्त्र के ज्ञाता प्रदीप शर्मा से लल्लूराम डॉट कॉम ने चर्चा की, जहां उन्होंने वास्तु से जुड़ी कई बातें साझा की. इसे अंध विश्वास बताने वाले तर्क को भी उन्होंने दूर किया. उन्होंने ये भी दिखाया कि कैसे इंस्ट्रुमेंट के उपयोग से वे ये पता लगाते हैं कि घर पर रखे किस समान से नेगेटिव एनर्जी आ रही है और उसे कैसे दूर किया जाए.
प्रदीप शर्मा ने वास्तुशास्त्र के विषय में कहा कि हमारे मॉडर्न लाइफ स्टाइल की वजह से सब कुछ फास्ट, तनावपूर्ण और डिस्टर्ब हो गया है. निजी रिश्ते, करियर, बच्चों की पढ़ाई को लेकर सभी परेशान रहते हैं. इसमें वास्तु कहां और कैसे प्रभाव डालता है, वैज्ञानिक कारण क्या है, इन सभी को एनालाइज करते हैं और फिर उसका ट्रीटमेंट करते हैं.
जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं लेकिन पढ़ नहीं पाते, याद किया हुआ भी भूल जाते हैं, उनके स्टडी रूम को हम जांचते हैं. उसके बाद उसका रंग कैसा है, बैठने का डायरेक्शन कौन सा है, किताबें कहां रखी हैं , किस ओर दिशा करके पढ़ने से याददाश्त बढ़ेगी ये सब बताते हैं.
इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि जॉब में प्रमोशन न मिलना या जॉब नहीं मिलने के मामले में भी वास्तु का प्रभाव होता है. वे बताते हैं कि कहां बैठकर इंटरव्यू देना चाहिए और कौन से रंग का ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
अंध विश्वास नहीं, इसके पीछे है साइंस
वास्तु शास्त्र को करीब से जानने वाले प्रदीप शर्मा ने कहा कि वास्तु भी वैज्ञानिक अध्ययन ही है. पूरा ब्रम्हाण्ड और हमारा शरीर 5 तत्वों से मिलकर बना है. इन 5 तत्वों में जब असंतुलन होता है तो उसमें संतुलन बनाने का काम वास्तु करता है.
उन्होंने कहा वास्तु और ज्योतिषी एक दूसरे के पूरक हैं. वास्तु जहां चीजों के सकारात्मकता और नकारात्मकता के बारे में जानकारी देता है, वहीं ज्योतिष शास्त्र से हमें पता चलता है कि ग्रहों का हमारे जीवन में कैसा प्रभाव पड़ता है.
पूर्व विधायक के घर पहुंचे थे प्रदीप शर्मा
प्रदीम शर्मा पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा के घर भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके घर की निगेटिविटी को भी उन्होंने अपने पास मौजूद उपकरणों से चेक करने के बाद दूर किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें