दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में महावीर टोला में आकिब ट्रेवल्स की यात्रियों से भरी बस टायर फटने के चलते पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से डिंडोरी जिला चिकित्सालय रिफर किया गया हैं। वही जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है। 

एटीएम कटिंग कर लूट का मामलाः पुलिस जांच में बैंकों की लापरवाही आई सामने, सिक्योरिटी कंपनी का ठेका निरस्त

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस का टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और घर के पास लगे पेड़ पर टकरा गई। पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि आकिब ट्रेवल्स की बस एमपी 51 P 3368 करंजिया से डिंडोरी की तरफ आ रही थी। जो महावीर टोला में पेड़ से टकरा गई। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m