देश की राजधानी दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रपस्थ’ (Indraprastha) रखने की मांग की जा रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) से अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Maharaj) ने मुलाकात की. इस दौरान महाराज ने दिल्ली (Delhi) का नाम बदलने प्रस्ताव रखा है. साथ ही उन्होंने पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की तारीफ भी की.

5 साल दर्द से गुजरी युवती, 64 लोगों ने बनाए संबंध, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस की पैरों तले खिसकी जमीन

दिल्ली में चल रहे चुनावी घमासान के बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने शनिवार को आप संयोजक ओर सांसद संजय सिंह से भेंट की. मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने स्वामी चक्रपाणि महाराज को पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की विस्तार से जानकारी दी. आप सरकार की इस योजना का स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रशंसा कर चुनावी वादे का स्वागत किया.

MVA में दरार! BMC समेत अन्य निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना यूबीटी, संजय राउत ने किया ऐलान

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने केजरीवाल के समक्ष दिल्ली का नाम बदलकर प्राचीन नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने का प्रस्ताव रखा. साथ ही दिल्ली के सभी मंदिरों और आश्रमों का बिजली बिल माफ करने की बात भी कही. मुलाकात के बाद स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है.

Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए

बता दें कि आप संयोजन अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो हम पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सैलरी देंगे. इस योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है.

संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘पीएम मोदी इंसान नहीं, भगवान विष्णु के 13वें अवतार…

पुजारी और ग्रंथी समाज की सेवा करते हैं – केजरीवाल

अरविदं केजरीवाल का कहना है कि पुजारी और गुरुद्वारे के ग्रंथी हमारे सुख-दुख में काम आते हैं. समाज की सेवा करते है. आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. वहीं इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले सनातन सेवा समिति का भी गठन किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m