मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र की गली नंबर 8 स्थित एक 61 साल पुराना शिव मंदिर 30 साल बाद फिर से प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना के लिए खोला गया। इस मंदिर की खोज 5 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा की गई थी। जिसके बाद मंदिर में पूजा शुरू की गई।

बेरोजगारों के साथ लाखों की धोखाधड़ी: नौकरी का झांसा देकर 128 लोगों से ऐसी हुई ठगी, आरोपी गिरफ्तार

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही मंदिर में पुष्प वर्षा भी हुई। यह आयोजन धार्मिक सद्भाव और एकता का प्रतीक बना, जिससे स्थानीय समुदाय के बीच भाईचारे का संदेश दिया गया।

CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी 2600 करोड़ की सौगात: टंट्या मामा के नाम पर ‘निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना’ करने की घोषणा, PSC अभ्यर्थियों को मंच से दी ये खुशखबरी

बतादें कि, यह शिव मंदिर पिछले तीन दशकों से बंद था। जिसे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर एक बार फिर मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोले। जिसके बाद से मंदिर में पूजा अर्चना का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।