अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। Harda News: अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका अमला शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। लगातार पिछले एक हफ्तों से मोहल्ले और मुख्य चौराहे पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज अमले ने बायपास चौराहा, सरकारी अस्पताल सहित अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। 

वन अमले और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी

बता दें कि जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर मुख्य चौराहे को सजाने और संवारने का काम होना है। जिसे लेकर नगर पालिका को दिए आदेश अनुसार और मिली शिकायतों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

यात्रियों की जान से खिलवाड़, VIDEO: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ाई बस, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल 

नगर पालिका परिषद सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि दुकानदारों ने सड़क तक सामान फैला दिया था। इस वजह से एंबुलेंस के आवागमन में दिक्कत आ रही थी। कई बार इन्हें नोटिस दिया गया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज हमें यह कार्रवाई करनी पड़ी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m