Notice to Guru Rahman: प्रशांत किशोर और खान सर के बाद बीपीएससी ने गुरु रहमान को भी लीगल नोटिस भेजा है. बीपीएससी ने नोटिस में कहा है कि आपने 70वीं BPSC परीक्षा के दौरान नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रम फैलाया है. बीपीएससी का आरोप है कि गुरु रहमान ने खान सर के साथ मिलकर बच्चों को आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है.
तो गुरु रहमान के खिलाफ दर्ज होगा मामला
बीपीएससी ने गुरु रहमान को नोटिस जारी करते हुए कहा कि, अगर आपके पास पेपर के आउट होने का सबूत है तो वह लेकर आएं, अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास सबूत नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास कोई सबूत नहीं है तो आपके खिलाफ BNS के धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.
आरोपों के कारण रद्द नहीं होगा पेपर
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया था कि राज्यभर में 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPE) 2024 को प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के कारण रद्द नहीं किया जाएगा. बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि, ‘‘13 दिसंबर को आयोजित पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि निजी कोचिंग संस्थानों का एक समूह अभ्यर्थियों को भड़का रहा है… और वे पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को संगठित कर रहे हैं। उनकी मांग निराधार है.”
ये भी पढ़ें- ‘लोगों को खड़ा करके गोली मार दे प्रशासन…’, जानें RJD विधायक शमीम अहमद ने क्यों कही ये बात?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें