प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भड़कते हुए उनके बयान की निंदा की. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, अगर वो (सांसद चंद्रशेखर आजाद) खुद को निष्पापी समझते हैं तो वो हमें भी दर्शन दें.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर…,’ कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जानिए क्या है उनका प्लान?

नगीना सासंद के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, जो कुंभ में आता है वो पापी और जो नहीं आता वो पुण्यआत्मा. हम इसलिए यहां आएं है, अगर जाने-अनजाने में कोई पाप हो गया होगा तो नष्ट हो जाए. अगर वे खुद को निष्पापी समझते हैं तो वे हमें भी दर्शन दें. उनके बारे में तो शोध किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बस मकर संक्रांति तक इंतजार करिए… 44 साल से बंद प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा, तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा था?

मीडिया से बात करते हुए सांसद चंद्रखेखर आजाद ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार से आप कोई और सवाल पूछोगे- रोजगार, बुनियादी सुविधा, लोगों के मकान, रोटी कपड़ा को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता है. सरकार कहती है कि एक दिन में कुछ नहीं होता. लेकिन हमने देखा कि 6 महीने में रेत पर एक बहुत बड़ा शहर बनते हमने देखा है. सरकार करने पर आती है तो सबकुछ हो जाता है. तो जिस विचारधारा की सरकार है अपना काम कर रही है, जब सरकार इतना अच्छा काम कर रही है तो इसमें क्या कहें. किसी को पाप धोने हैं, जिसने पाप किए हैं वो चला जाए कुंभ. कोई बताता है क्या कि उसने पाप किया है. आपने पाप किया तो आप बता दोगे?