Jalandhar Mayor Election: पटियाला के बाद अब जालंधर में भी आम आदमी पार्टी का मेयर बन गया है. नव-निर्वाचित मेयर विनीत धीयर को कुल 46 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ. आम आदमी पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 62 से पार्षद चुने गए विनीत धीयर को शहर का मेयर नियुक्त किया गया है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की. इस बार एक वरिष्ठ डिप्टी मेयर की नियुक्ति भी की गई है. बलबीर सिंह बित्तू को वरिष्ठ डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बित्तू वार्ड नंबर 10 से पार्षद हैं. इसके अलावा, वार्ड नंबर 38 से पार्षद मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है. सदन की बैठक में तीनों नेताओं के नाम पर सहमति बनी.
46 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ
शहर में कुल 85 वार्ड हैं. इनमें से आम आदमी पार्टी केवल 38 सीटें ही अपने दम पर जीत सकी. लेकिन बहुमत के लिए ‘आप’ को कुल 43 पार्षदों की जरूरत थी. इसके बाद कांग्रेस और भाजपा छोड़कर कई पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके अलावा, 2 निर्दलीय पार्षदों ने भी ‘आप’ को अपना समर्थन दिया. इस तरह कुल 46 वोट प्राप्त कर आम आदमी पार्टी ने जालंधर नगर निगम पर कब्जा कर लिया.
जालंधर नगर निगम में हुई वोटिंग के दौरान किसी भी मीडिया कर्मी या बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि पार्षदों के करीबी सहयोगियों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई.
Jalandhar Mayor Election: जालंधर डिवीजनल कमिश्नर ने पार्षदों को दिलाई शपथ
जालंधर में डिवीजनल कमिश्नर का पद खाली था. एक अन्य आईएएस अधिकारी के पास जालंधर का प्रभार था. शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण सेखड़ी को जालंधर का डिवीजनल कमिश्नर नियुक्त किया गया. आज वे जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल के साथ पार्षदों को शपथ दिलाने पहुंचे. बताया जाए कि जालंधर में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को हुआ था और परिणाम उसी दिन घोषित किए गए थे.
इसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिलीं. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 2 अधिक हैं. ‘आप’ ने कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के विजयी पार्षदों को पार्टी में शामिल किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें