कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जलप्रपात क्षेत्र में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया. सेंट्रल जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने धुआंधार जलप्रपात क्षेत्र में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत स्वच्छता संदेश बोर्ड का लोकार्पण, स्वच्छता संकल्प, हस्ताक्षर अभियान, बालिकाओं को सेनेटरी पेड का निशुल्क वितरण, वाल पेंटिग और धुआंधार क्षेत्र की साफ-सफाई की गई.
इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छ नर्मदा स्वच्छ धुआंधार, प्रकृति का अनुपम उपहार थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर बच्चों के एक ग्रुप ने बैंड का भी बहुत सुंदर प्रदर्शन किया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर बरगी विधायक नीरज सिंह लोधी मौजूद रहे. उनके अलावा नगर पालिका परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी और उपाध्यक्ष जगदीश दहिया, केंद्रीय विद्यालय सीएमएम के प्राचार्य अनुपम शुक्ला, रिटायर्ड उपनिदेशक दूरदर्शन अविनाश दुर्गे, सीजीएसटी संयुक्त आयुक्त ब्रह्मानंद प्रसाद, उपायुक्त सुदर्शन मीणा, सीजीएसटी जबलपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.
बरगी विधायक ने इस अनूठे आयोजन के लिए सीजीएसटी जबलपुर की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा. सभी लोग स्वच्छता के महत्व को समझेंगे. सीजीएसटी आयुक्त लोकेश लिल्हारे ने बताया कि सीजीएसटी जबलपुर स्वच्छता के प्रति संकल्पबद्ध है और यह आयोजन हमारे स्वच्छता अभियान का एक हिस्सा है. हम आगे भी ऐसे ही प्रेरणादायक कार्य करेंगे. नर्मदा नदी पर स्थित धुआंधार हमारे क्षेत्र का विश्व प्रसिद्ध मुख्य पर्यटन स्थान है.
इसे भी पढ़ें- महाकाल लोक विस्तार के लिए 257 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजरः प्रभावितों को 66 करोड़ मुआवजा देने की तैयारी
उन्होंने कहा कि धुआंधार जलप्रपात रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पूरे विश्व से आते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी मिलकर इसे साफ सुथरा रखें. जबलपुर सीजीएसटी आयुक्तालय ने सेनेटरी पेड के वितरण का एक अभियान भी चलाया है. जिसका उद्देश्य बच्चियों को इस विषय में जाग्रत करना है. केंद्रीय विद्यालय, सीएमएम के बच्चों द्वारा बेंड की सुमधुर प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही. सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक