आकिब खान, हटा. दमोह जिले के हटा जनपद में अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव के बाद भाजपा विधायक उमादेवी खटीक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बीच तकरार देखने को मिली है. दरअसल, जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान विधायक के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके जवाब में विधायक उमादेवी खटीक शनिवार को हटा थाने पहुंचीं और उंन्होने एक लिखित आवेदन टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय को सौंपा. जिसमें उनके खिलाफ की गई नारेबाजी से उनकी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. मीडिया से बातचीत करने हुए विधायक ने शिवचरण पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवार उनकी पार्टी के थे, लेकिन शिवचरण पटेल ने स्वार्थवस जनपद सदस्यों का तोड़ मढ़ोर कर अपने तरीके से कुछ सदस्यों को बरगला कर अपने साथ ले गए और सदस्यों में दो तरफा कर दिया.
दो पक्षों में टकराव जैसी स्थिति- विधायक
महिला विधायक ने कहा कि 9 सदस्यों को समझाइश देकर उन्हें चुनाव कराने भेजा. वह जनपद परिसर में बनाए गए मीडिया सेंटर में पहुंच गईं थीं. उन्होंने कोई उल्लंघन नहीं किया. इसके बावजूद भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने अपने समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की और बखेड़ा खड़ा कर दिया. मैंने अपने आप को संभाला और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मुझे जानकारी नहीं थी कि जनपद के परिसर में जाना चाहिए या नहीं. इस बात से नाराज लोगों से उन्होंने बाहर निकलकर सभी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगी, लेकिन इस बात को तूल देकर शिवचरण पटेल ने हंगामा कर दिया. जिससे दो पक्षों में टकराव जैसी स्थिति बन गई.
इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान
लोगों को भड़काया और खिलाफ नारेबाजी की
उन्होंने कहा कि यदि कोई अप्रिय स्थिति होती तो नुकसान हमारे अपने लोगों का होता. विवाद बढ़ते देख उन्होंने अपना क्षेत्र नहीं छोड़ा और हंगामा कर रहे लोगों में सामंजस्य बनाया, क्योंकि मैं विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा विवाद के उद्देश्य से लोगों को भड़काया और खिलाफ नारेबाजी की गई. जिससे वो आहत हैं और इस बात को भोपाल में पार्टी फोरम पर भी रखने जा रही हैं.
शिवचरण पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोप
उमादेवी खटीक ने शिवचरण पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में दवाव बनाकर जनपद में शिवचरण पटेल ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. इनके लिए भगवान भी नहीं बख्शेगा. लाट्री सिस्टम से हुए जनपद अध्यक्ष का चुनाव भगवान का निर्णय तो जरूर है. यह मैं भी मानती हूं. नवनियुक्त अध्यक्ष गंगराम पटेल सुलझे हुए व्यक्ति हैं, वह स्वयं का निर्णय लेकर कार्य करें, जैसे मैं करती हूं. विधायक ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मैं शिवचरण पटेल पर कार्रवाई चाहती हूं.
इसे भी पढ़ें- महाकाल लोक विस्तार के लिए 257 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजरः प्रभावितों को 66 करोड़ मुआवजा देने की तैयारी
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
विधायक ने कहा कि मैं आरक्षित वर्ग की महिला विधायक हूं. उन्होंने हटा विधानसभा की जनता का बहुत नुकसान किया है. में नहीं चाहती कि मेरी जनता का कोई नुकसान हो. वहीं टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय का कहना है कि हटा विधायक ने आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक