अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के सुहेला मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। घटना कुछ ही देर पहले ग्राम सेम्हराडीह के पास हुई, जो अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरडीह जाने वाले मार्ग पर स्थित है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त तीनों बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे फेंसिंग पोल से जा टकराई, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई।
बता दें कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पर रवाना हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि एक ही दिन में जिले में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले एक अन्य हादसे में भी जिले में चार लोगों की जान चली गई। इस तरह एक दिन में कुल चार मौतों ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें