परवेज आलम, बगहा. Tejashwi Yadav in Bagaha: कार्यकर्त्ता दर्शन यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शनिवार (11 जनवरी) को बेतिया पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए की डबल इंजन सरकार पर करारा हमला बोला है. नीतीश कुमार के साथ जाकर अपने पैर में कुल्हाड़ी नहीं मारने की बात करते हुए उन्होंने कहा की, बगहा को आरजेडी की सरकार ने पुलिस जिला बनाया और राजस्व जिला बनाने की समय पर योजना बनाएंगे.

बता दें कि तेजस्वी ने तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में दिव्यांग जनों के बीच पहुंचे और उन्हें ट्राई साईकिल, व्हिल चेयर औऱ बैशाखी का वितरण किया.

मैं रोजगार मेला लगाऊंगा- तेजस्वी

एनडीए की आगामी 15 जनवरी से कार्यकर्त्ता मेला पर तंज कस्ते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, वे लोग कार्यकर्त्ता मेला लगाए और मैं रोजगार मेला लगाऊंगा. मेरे रोजगार मेला की उनसे कोई तुलना नहीं है. साथ ही सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि, जनता से बात करने के लिए उनको दो अरब पच्चीस करोड़ पचहत्तर रुपया चाहिए. अब मुख्यमंत्री थक चुके है. बीस साल तक खेत मे एक हीं ब्रांड का बीज रोपोगे तो ना फसल होगी और जमीन भी खराब हो जाएगी.

राज्य में DK टैक्स का खौफ- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि, DK टैक्स का खौफ है. राज्य मे सभी लोग डर रहे हैं. DK का मंत्री तक इनकी खुशामद करते हैं. समय आने पर बताएंगे की कौन है DK इसका खुलासा हमलोग करेंगे की कैसे वसूली होती है. सरकार बनने पर दो सौ यूनिट फ्री बिजली, मां बहिन योजना, बृद्धा पेंशन मे बढ़ोत्तरी सहित कई लोक लुभावने योजनाओं को लागु करने की बात को दोहराते तेजस्वी ने कहा कि, कार्यकर्ताओं से बात कर उनके सूझव के बाद इसमें और जो आवश्यक होगा उसको भी जोड़ा जायेगा.

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से मुलाकात कर रखी अपनी बात