हरदोई. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
बता दें कि पूरी घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-लखनऊ मार्ग पर घटी. जहां देवेंद्र अपने मामा दीपक के साथ मजदूरी करने गया था. दोनों मजदूरी कर अपने गांव झरियाई लौट रहे थे. इसी दौरान आसू तिराहा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने अपने जद में ले लिया.
घटना इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाशी लेकर उनके फोन से घर वालों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. पुलिस ठोकर मारने वाले वाहन की खोजबीन में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें