BJP Candidate Analysis: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly election) 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 29 उम्‍मीदवारों (29 candidates) के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने जहां एक तरफ पूर्व CM के बेटे समेत 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है। साथ ही अपने 8 पार्षदों पर भी भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और (CEC) की बैठक हुई थी. जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे।

SpaDeX Docking Status Update: ISRO इतिहास रचने को तैयार, महज 15 मीटर ‘हैंडशेक’ से दूर दोनों सैटेलाइट, इसरो ने जारी की तस्वीर और VIDEO

भाजाप ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा है। बीजेपी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटा है, पार्टी ने उनकी जगह पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा है। जबकि, लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा अपनी सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे। 2020 में उन्होंने यह सीट केवल 800 से अधिक वोटों के अंतर से जीती थी।

Delhi Election: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे कपिल मिश्रा

भाजपा की दूसरी लिस्ट में ये 29 उम्मीदवार
करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से  नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़ को मैदान में उतारा गया है।

‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया

महिलाओं को विशेष प्रतिनिधित्व
भाजपा की दूसरी सूची में 5 महिलाओं को जगह दिया गया है, जिससे अब तक कुल महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 हो गई है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह भाजपा का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। बीजेपी ने पहली सूची में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया है, जबकि सीमापुरी (एससी) से  कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा था। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवार शामिल है। इसमें मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और कोडली सीट से प्रियंका गौतम शामिल हैं। प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर पिछले महीने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थीं। 

दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

इन 8 पार्षदों को टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 8 पार्षदों पर भी भरोसा जताया है। इसमें कमल बागड़ी, उर्मिला कैलाश गंगवाल, गजेंद्र दराल, मनोज कुमार जिंदल, नीलम पहलवान, उमंग बजाज, प्रियंका गौतम और अनिल गौड़ शामिल हैं। बता दें कि कमल बागड़ी वार्ड 80 से पार्षद हैं, उन्हें बीजेपी ने बल्लीमारान से टिकट दिया है। वहीं, वार्ड 94 से पार्षद उर्मिला कैलाश गंगवाल को मादीपुर से, वार्ड 35 के पार्षद गजेंद्र सिंह दराल को मुंडका से, वार्ड 70 से बीजेपी पार्षद मनोज कुमार जिंदल को पार्टी ने सदर बाजार से चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने वार्ड 128 से पार्षद नीलम पहलवान पर भरोसा जताते हुए उन्हें नजफगढ़ से टिकट दिया है। साथ ही वार्ड 139 के पार्षद उमंग बजाज को राजेंद्र नगर से, वार्ड 228 से बीजेपी पार्षद अनिल गौड़ को सीलमपुर से विधायकी का टिकट मिला है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी की बागी और कोंडली से पार्षद प्रियंका गौतम को कोंडली विधानसभा से टिकट मिला है।

‘भारत में बनी पेपर लीक करने की इंडस्ट्री’, जानिए उपराष्ट्रपति ने क्यों दिया यह बयान?

बागियों पर भी मेहरबानी

पार्टी ने दूसरे दल के बागी नेताओं को भी मौका दिया है. इसमें प्रियंका गौतम और नीरज बसोया का नाम शामिल है। नीरज बसोया कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से टिकट मिला है. वहीं प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m