लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लोक भवन सभागार में सुबह 9.30 बजे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी गोरखपुर जिले के दौरे पर जाएंगे. यहां पर वे गोरखपुर महोत्सव में सम्मिलित होंगे. सीएम दोपहर 2 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का दूसरा दिन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा पर वर्षगांठ बनाई जा रही है. जो कि 13 जनवरी तक मनाई जाएगी. जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे. आज महोत्सव का दूसरा दिन है. राम मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे हैं. साथ ही राग सेवा भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 12 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

बड़ा उदासीन अखाड़े का छावनी प्रवेश

प्रयागराज में आज बड़ा पंचायती उदासीन अखाड़ा का छावनी प्रवेश होगा. 12 अखाड़ा के साधु संत छावनी प्रवेश कर चुके हैं. आज शाही अंदाज में बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत शामिल होंगे.

मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही गरज-चमक होने के भी आसार हैं. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश में कई जगहों पर घना कोहरा छा सकता है.