Amit Shah Angry On Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसे के साथ ही बीजेपी और आप के बीच तीखे जुबानी जंग का दौर भी जारी है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर दावा किया है कि रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) बीजेपी (BJP) का सीएम फेस होंगे। केजरीवाल के दावे पर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी सांसद अमित शाह भड़क गए हैं। शाह ने आप संयोजक को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वे कौन होते हैं ये दावा करने वाले?
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। शनिवार (11 जनवरी) को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में शाह नेआक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए अपने चीर परिचित अंदाज में अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला ही नहीं दिल्ली के विकास में बाधा डालने का भी आरोप मढ़ा। साथ ही समाजसेवी अन्ना हजारे को भी धोखा देने का आरोप लगाया।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीजेपी की ओर से रमेश बिधूड़ी को सीएम कैंडिडेट होने के दावे पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या केजरीवाल भाजपा का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह ऐसे दावे करने वाले कौन होते हैं?” अमित शाह ने केजरीवाल पर जनता की धारणा को प्रभावित करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली की जनता उनके हथकंडों को समझती है।
अमित शाह इसे बेबुनियाद अफवाह बताकर खारिज कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप नेता पर राजनीतिक लाभ के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।
आप-दा से पांच फरवरी मुक्ति दिवस है
गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां जाते है वहां लोगों को शराब की बोतल दिखाई पड़ती है। पांच फरवरी चुनाव वाले दिन भ्रष्टाचार से, गंदगी से, गंदे पानी से, असंवेदनशील व झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का दिवस है। दिल्ली वालों ने ठान लिया है कि इसी दिन आप-दा का अंत होगा। दिल्ली के गरीब का यही एक मात्र कल्याण का रास्ता है। पूरे देश में विकास की बयार चल रही है और दिल्ली ठहर गई है। नल खोलों तो गंदा पानी आता है, खिड़की खोलो तो बदबू, छठ करों तो मैली यमुना, बाहर निकलों तो टूटी सड़क से लोग परेशान हो गए है। पंजाब की जनता भी दिल्ली आकर कहती है कि झांसे में नहीं आना है। देश की राजधानी को ऐसा बना दिया गया है कि यहां बदबूदार पानी मिलता है। सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। पांच लाख बच्चे स्कूल गए ही नहीं।
अरविंद केजरीवाल ने किया था ये बड़ा दावा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी ताकि दिल्लीवासी तय कर सकें कि नेतृत्व करने के लिए कौन बेहतर है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जब बिधूड़ी की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आप उम्मीदवार और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बीच दिल्ली की जनता, देश और मीडिया के सामने सार्वजनिक बहस होनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक