बहराइच. सड़क हादसों से शनिवार को जनपद दहल उठा. यहां अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हो गए. इन दिनों घटनाओं में एक बौंडी थाना में हुई. दूसरी हरदी क्षेत्र में. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.
पहला मामला बौंडी थाना क्षेत्र के कादियपुर का है. जहां बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई. जिसमें ई-रिक्शा सवार की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल है. वहीं दूसरी घटना हरदी के थैलियां गांव की है. यहां नान-पारा हाइवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें सरला और आदर्श साहू की मौत हो गई. वहीं अभिषेक गुप्ता नाम का शख्स घायल बताया जा रहा है. फिलहाल उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
मामा-भांजे की मौत
बता दें कि शनिवार को हरदोई में भी सड़क हादसा हुआ. जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा-भांजे को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें