कुंदन कुमार/पटना: जदयू के कद्दावर नेता मंगनी लाल मंडल का अब जदयू से मोहभंग हो चुका है, वो धानुक जाति से आते है. एक बार वो झंझारपुर लोकसभा से जदयू पार्टी से सांसद भी रह चुके है. मंगनी लाल मंडल राजद शासन काल में बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके है. राजद से पाला बदल वो वर्ष 2009 में जदयू पार्टी के हो गए, जहां वो सांसद बने. 

मंगनी लाल मंडल राजद का थामेंगे दामन!

पिछले चुनाव में जदयू पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया था, वो उसी समय से जदयू से नाराज चल रहे थे. अति पिछड़ा समाज के बड़े नेता माने जाने वाले मंगनी लाल मंडल 24 जनवरी को राजद का दामन थामेंगे. 24 जनवरी को राजद कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी और इसी दौरान मंगनी लाल मंडल राजद पार्टी में फिर से आ जाएंगे. 

राजद मंगनी लाल मंडल को बनाएगी नया प्रदेश अध्यक्ष!

खबर यह भी है की राजद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी दे सकता है. हाल में राजद के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे है, वो लालू से मिलकर पद छोड़ने की सिफारिश भी कर चुके है, ऐसे में माना जा रहा है की बिहार के अति पिछड़ा समाज के कद्दावर नेता मंगनी लाल मंडल को ही राजद नया प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी. अब देखना यह है की मंगनी लाल मंडल जब राजद में आते है, तो उसके बाद क्या कुछ होता है?

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: मौसम की मार झेल रहा बिहार, आज कई जिलों में बारिश के आसार!