CM Atishi Marlena: दिल्ली सीएम आतिशी के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। लिहाजा उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) लड़ने के लिए लोगों से चंदा (donation) देने की गुहार लगाई है। CM आतिशी ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। मेरे पास पैसे नहीं हैं। लिहाजा हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत हैं। दिल्ली सीएम ने लोगों से 100 से लेकर 1000 रुपये तक चंदा देने की गुहार लगाई है।
आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को समर्थन किया है, हमें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है। दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की सबसे छोटी राशि से समर्थन दिया है। हमें पूरे देश से लोगों ने हमें दान दिया है।
अरविंद केजरीवाल पर भड़के अमित शाह, जमकर सुना दी खरी-खोटी, बोले- वे कौन होते हैं…?
उन्होंने ये भी कहा कि आप की ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी कि हमने कॉरपोरेट्स या पूंजीपतियों से पैसा नहीं मांगा। सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार और पार्टियां बड़े दिग्गजों से फंड लेती हैं और फिर उनके लिए काम करती हैं और कॉन्ट्रैक्ट के रूप में भुगतान करती हैं। केजरीवाल सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया, क्योंकि वे हमें लड़ने में मदद करते हैं। अगर हमने दिग्गजों से पैसा लिया होता तो हम मुफ्त पानी, बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा नहीं दे पाते।
दिल्ली की सीएम ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए भरपूर फंडिंग चाहती हूं। मुझे चुनाव लड़ने और लोगों से मदद की अपील करने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। 100 से लेकर 1000 रुपये तक कोई भी राशि हमें दे सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक