हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में बीजेपी पार्षद कलेश कालरा के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईटी के गठन के बाद पुलिस ने निष्कासित पार्षद जीतू यादव के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस मामले में अब तक 29 बदमाशों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले जीतू के समर्थकों ने बीजेपी पार्षद कलेश कालरा के घर हमला किया था। इस दौरान उनके नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र कर दिया गया। इस घटना ने पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी।

यह पूरा मामला केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दखल के बाद इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकी। इस विवाद के बाद कार्रवाई की जांच रिपोर्ट भी पीएमओ (PMO ने तलब की है। इसके बाद तत्काल इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसआईटी टीम गठित करने के आदेश इंदौर पुलिस कमिश्नर को दिए। टीम का गठन हुआ और पार्षद जीतू के गुर्गों के घर देर रात छापेमार कार्रवाई भी हुई। घटना के बाद बीजेपी ने सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को जीतू को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

आरोपी जीतू और उसके भाई को किया अंडरग्राउंड

मुख्यमंत्री ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसआईटी की कार्रवाई के तहत पुलिस ने जीतू और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जीतू और उनके भाई को अब अं[रग्राउंड कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एसआईटी की टीम मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m