सुरेश पतरागिरी, बीजापुर। बीजापुर के जंगल में सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मौके से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया गया है. जंगल के अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले से डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई.

समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ में 3 माओवादियों के ढेर होने की पुष्टि हुई है. सर्चिंग के बाद मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.