धर्मेंद्र ओझा, भिंड। आरोपी को पकड़ने उत्तरप्रदेश गई एमपी पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। आरोपी नहीं मिला तो उसके भाई को हिरासत में लेकर आधे घंटे तक जमकर पिटाई की। पिटाई से गंभीर युवक को पुलिस खुद लेकर अस्पताल पहुंची और घटना को छिपाने पांच अस्पताल भी बदले। अस्पताल में बताया छत से गिरने से चोटिल हुआ है। पीड़ित परिवार ने इटावा कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस आरोपी के छोटे भाई को उठा ले आई

दरअसल मामला भिंड सिटी कोतवाली का है, जहां एक युवक ग्राम धमना की मड़ैया उत्तरप्रदेश का निवासी अमन का बड़ा भाई विकास यादव पर महिला को भागने का आरोप है। इसी मामले में एमपी पुलिस आरोपी विकास को ढूंढने उसके गांव गई, तो वह नहीं मिला। पुलिस उसके छोटे भाई अमन को उठा ले आई और दूसरी मंजिल पर ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान आधा घंटे तक जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत इतनी बिगड़ी कि उसे जिला चिकित्सालय भिंड में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।

डॉक्टर से यह कहते थे कि मैं छत से गिर गया

घायल अमन ने बताया पुलिस ने अपनी बर्बरता छिपाने के लिए 18 घंटे में पांच हॉस्पिटल बदले। डॉक्टर से यह लोग कहते थे कि मैं छत से गिर गया हूं या कभी मिर्गी का चक्कर आने से गिरने से चोट लगी है। परिवार वालों से लिखवा लिया कि मैं छत से गिरकर घायल हुआ हूं। इटावा हॉस्पिटल में हजार रुपए भी परिवार को दिए और कहा कि यही बताना है कि छत से गिरकर घायल हुआ है। पुलिसिया रवैया से परेशान परिवार ने कलेक्टर और एसपी इटावा से गुहार लगाई है। इस मामले में अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

घायल की भाभी सीमा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m