ज्ञान खरे, पामगढ़. जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ ब्लाक में मनरेगा के लेखा पाल अमित अग्रवाल से क्षेत्र के सरपंच- सचिव और विभागीय कर्मचारी परेशान हैं. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि परेशान सरपंच-सचिव व कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को उनके स्थानांतरण के लिए ज्ञापन सौंपा है.
लेखापाल अमित अग्रवाल पर आरोप है कि विभागीय फाइलों की जानकारी मांगने पर समय पर उपलब्ध नहीं कराते हैं, साथ ही जातिगत अभद्रता भी की जाती है. इससे परेशान सरपंच-सचिव और कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उनका स्थान्तरण अन्यत्र करने की मांग रखी है. स्थान्तरण नहीं होने पर कार्यालयीन व्यवस्था बिगड़ने की बात भी ज्ञापन में कही गई है, जिसे देखते हुए पामगढ़ एसडीएम सागर सिंह राज ने स्थान्तरण का प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ को भेजा है, जिस पर कार्यवाई फिलहाल लंबित है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A_7M5zNCaPc[/embedyt]