भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाकुंभ मेले के लिए विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये बसें आज से ब्रह्मपुर से अयोध्या और प्रयागराज के लिए चलेंगी. ओडिशा से उत्तर प्रदेश के लिए कुल 8 OSRTC बसें चलेंगी, जो पुरी, संबलपुर, भवानीपटना और ब्रह्मपुर से शुरू होंगी.

ब्रह्मपुर स्थित ओडिशा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (OSRTC) के कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन बसों को रवाना किया गया. एक बस में 42 यात्री यात्रा कर सकते हैं. महिला यात्रियों के लिए टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है. OSRTC यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी करेगा.

राज्य सरकार ने यात्रियों की पूछताछ के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (1800-345-1122) और एक व्हाट्सएप नंबर (78490052205) भी जारी किया है. गौरतलब है कि महाकुंभ मेला 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.